रंगिया में 'क्लीन बरौलिया ग्रीन रंगिया' नामक अभियान का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया में 'क्लीन बरौलिया ग्रीन रंगिया' नामक अभियान का शुभारंभ








अरुणा अग्रवाल


रंगिया महकमा प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार को रंगिया में 'क्लीन बरौलिया ग्रीन रंगिया' नामक अभियान का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि बरौलिया के किनारे कई स्थानों में व्यक्तियों द्वारा गंदी बस्तुएं, कूड़ा आदि गिराने के कारण नदी का पानी अस्वास्थ्यकर हो उठा है। वहीं रंगिया महकमा प्रशासन द्वारा रंगिया पौरसभा, जलसम्पद विभाग, स्वेच्छासेवी संस्था साधना आदि के सहयोग से 'क्लीन बरौलिया ग्रीन रंगिया' अभियान का आज शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रंगिया के प्रभारी महकमधिपति जावीर राहुल सुरेश (भा. प्र. सेवा), रंगिया की राजस्व चक्राधिकारी लीना कुमारी पावे, महकमा जनसंजोग अधिकारी हेमंत कुमार शर्मा सहित रंगिया पौरसभा के कार्यवाहक अभियंता बसंत डेका, स्वेच्छासेवी संस्था साधना के सचिव योगाचार्य ज्योतिष कलिता और सदस्यगण, रंगिया पौरसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेन्द्र लहकर, उपाध्यक्ष विद्युत डेका, पौरसभा के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम के जरिये आने वाले समय में रंगिया की प्राण केंद्र स्वरूप बरौलिया नदी को साफ और स्वच्छ रखने की परिकल्पना की गयी है। इस विषय में रंगिया के प्रभारी महकमधिपति जावीर राहुल सुरेश ने रंगियावासी को विशेष रूप से आह्वान किया है कि रंगिया शहर को हराभरा रखने में सभी सहयोग करें। वहीं दूसरी ओर उठाये गए इस कदम का स्वागत करते हुए रंगिया पौरसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेन्द्र लहकर और उपाध्यक्ष विद्युत डेका ने आने वाले समय मे वें रंगिया की जनता की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने तथा जनता के लिए काम करने का अपने भाषण में उल्लेख किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें