गुवाहाटी । गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि चोरी के मामले में हिमांशु रंगपी, आकाशदीप राभा और लीपलाईन हाथीबरुवा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पानी का मोटर बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से एक स्कूटी (एएस-01ईपी-8305) भी जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें