दयानंद सिंह
मोरानहाट। अखिल असम छात्र संघ (आसू) के आह्वान पर मोरान आंचलिक छात्र संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोरान ट्रैफिक प्वाइंट के पास मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।कार्यकर्ता हाथ में तख्ती लेकर खड़े थे।खाद्यान्न, पेट्रोलियम और इंधन पदार्थों की कीमत में बेहताशा वृद्धि को कम करने की मांग संबंधित नारे लिखे थे तख्तियों पर। सरकार विरोधी नारों से मोरान गूंज उठा।छात्र नेता अविनाश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि केन्द्र और राज्य सरकारें मूल्य नियंत्रण में विफल रही हैं। गरीब परिवार परेशान हैं।अगर ऐसे ही मूल्य वृद्धि होती रही तो आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा। सरकार और अधिकारी गहरी नींद में सो गए हैं, हम जगाने की कोशिश कर रहे हैं।अगर सरकार ने जल्द मूल्य वृद्धि नियंत्रण नहीं की तो आसू जनता के हितार्थ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें