दयानंद सिंह
मोरानहाट। युवा मंच परिवार मोरानहाट शाखा की टीम युवती समिति और टीम कल्चरल समिति के संयुक्त तत्वावधान में गत 3 और 4 अप्रैल को सिंझारा का धमाका तथा सामूहिक गणगौर पूजन और विसर्जन का रंगारंग आयोजन करके तथा राजस्थानी रिती रिवाज और परंपरा का निर्वाह किया गया।
पहली कड़ी में 3 अप्रेल रविवार को सिंझारा का आयोजन मंच भवन में किया गया। इसके तहत म्यूजिक, फन, डांस, गेम्स, चटपटी चाट, हाई टी इत्यादि का जमकर लुत्फ उपस्थित मातृशक्ति तथा युवा साथियों ने उठाया। मंच परिवार के अलावा समाज की अन्य संस्थाओं से संबंधित लेडिज और अलग अलग जगह गणगौर पूजनेवाली युवतियों तथा महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए आयोजन की जमकर तारीफ की।
4 अप्रैल सोमवार को सुबह शाखा कार्यालय भवन में भारी संख्या में मातृ तथा युवतियों ने सामूहिक गणगौर पूजन बारी बारी से ग्रुप में किया। इस हेतु भवन तथा गणगौर की प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया। इसके बाद गणगौर विसर्जन किया गया। मंच गणगौर के अलावा विसर्जन स्थल पर 5/7 अलग अलग गणगौर की टीम भी पहुंची।लगभग 150 की उपस्थिति हेतु शाखा परिवार द्वारा कुछ चटपटे तथा सॉफ्ट ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी, जिसे सभी ने एंजॉय किया।टीम युवती समिति के श्रीमती मीनू मोर, प्रवीण पोद्दार, खुशबू जैन, रिती बेड़िया,पूनम मोर और रितिका अग्रवाल के साथ साथ टीम कल्चरल समिति के श्रीमती सरोज अग्रवाल, मनोज बेड़ीया, रिंकी अग्रवाल, स्वीटी शर्मा, अंकुश अग्रवाल, बिनीता जालान, सुरक्षा अग्रवाल और राहुल बेड़िया ने इस आयोजन की सफलता पे संतोष व्यक्त करते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की है।
मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र जैन, नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष बेड़ीया, सचिव रोहित पसारी और रोहित बेड़ीया तथा नव मनोनित सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा ने इस आयोजन को अंजाम देने हेतु टीम युवती समिति और टीम कल्चरल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस आशय की जानकारी शाखा सह सचिव और जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत मोर ने दी है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें