अमित नागोरी
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन गोलाघाट शाखा ने शांति आलय नामक वृद्ध आश्रम में जाकर फर्स्ट अप्रैल यानी कि अप्रैल फूल डे को एक अलग अंदाज में मनायाI पर्यावरण की तरफ अपना हाथ बढ़ाते हुए उन्होंने "अप्रैल कूल दिवस" मनाया I वृद्ध आश्रम के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए,उन्हें थरमस भेंट किए गए ,और साथ ही अल्पाहार की पैकेट दी गईI उनके साथ ढेर सारी बातें की और कुछ खुशियों के पल उनके साथ संजोए l कुल 15 फल ,फूल ,औषधीय पौधे उन्हें भेंट किए और वहां पौधारोपण करके अप्रैल कुल दिवस मनाया I शाखा की सभी सदस्यों ने "अप्रैल कुल डे "का स्वागत किया और अपने अपने घरों में पौधारोपण किया और मिट्टी के कुंडे में पानी और अनाज पक्षियों के लिए रखा I साथ ही पेड़ ,पौधे, पशु पक्षी की सेवा करने का प्रण लिया I ये जानकारी एक विज्ञप्ति में अध्यक्षा ऋतु महेश्वरी और सचिव-पूनम अग्रवाल द्वारा दी गयी है ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें