अमित नागोरी
गोलाघाट परिवहन विभाग ने न केवल वर्ष 2021-22 के राजस्व लक्ष्य को प्राप्त किया है बल्कि निर्धारित लक्ष्य से 1,85,14,010/- रुपये अधिक कर एकत्र किया है । जिला परिवहन अधिकारी ध्रुवज्योति कारजी ने बताया उनके विभाग ने 27,85,14,010 राजस्व एकत्रित किया , जबकि निर्धारित टारगेट 26 करोड़ रुपये थे । श्री कारजी ने बताया कि ये टारगेट से 107% ज्यादा है जो गोलाघाट में पहली बार हुआ है । मालूम हो प्रवर्तन अभियान के माध्यम से वसूला गया कुल जुर्माना रु. 2,49,00,200/- है। वही कुल 14999 वाहन इस दौरान पंजीकृत की गई थी । उन्होंने अपने टीम को यातायात उल्लंघनकरियो पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया है ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें