असमिया बीजेपी वार्ता के 64वें अंक का विमोचन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असमिया बीजेपी वार्ता के 64वें अंक का विमोचन



-नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर में शांति : भवेश कलिता

गुवाहाटी। असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय हेंगराबाड़ी स्थित मुख्यालय में शुक्रवार आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा की मासिक मुखपत्र असमिया बीजेपी वार्ता के 64वे अंक का विमोचन किया गया।

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भवेश कलिता के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यभूषण दे ने अप्रैल महीने की असमिया बीजेपी के वार्ता के 64वें अंक का विमोचन किया गया।

उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में अध्यक्ष कलिता ने कहा है कि असमिया बीजेपी वार्ता पार्टी की नीति, आदर्श, संकल्प, कार्य तथा चिंता विचार है। पार्टी की नीति आदर्श स्वरूप असमिया बीजेपी वार्ता पिछले अंक की तरह इस महीने का अंक में भी अत्यंत सुंदर और महत्वपूर्ण विषय को प्रकाशित किया गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस मौके पर बीते गुरुवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पवित्र मार्घेरिटा और गठबंधन पार्टी यूपीपीएल के उम्मीदवार रनगौरा नार्जारी को शुभकामनाएं दी।

कलिता ने कहा कि भाजपा नेतृत्वाधीन केंद्र सरकार के निरंतर कोशिशों के चलते पूर्वोत्तर में अब शांति और सुंदर परिवेश बहाल हुआ है। गत कई वर्षों से केंद्र सरकार के तत्वाधान में पूर्वोत्तर में शांति स्थापित करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने के साथ-साथ सात हज़ार से भी अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के कारण ही वर्ष 2015 में त्रिपुरा आफ्सपा कानून को पूरी तरह से हटाया गया है। अब नगालैंड, असम, मणिपुर के अधिकांश हिस्सों से भी अफ्सपा कानून को हटाने का निर्णय लिया गया है। यह कदम पूर्वोत्तर में कानून-व्यवस्था बेहतर होने तथा शांति बहाली को साबित करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें