अरुणा अग्रवाल
धरित्री दिवस के अवसर पर रंगिया महकमा सिविल अस्पताल प्रांगण में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता चिकित्सालय के उप- अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वैश्य ने की तथा उन्होंने धरित्री दिवस के विभिन्न पहलुओं पर बात की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मिर्जा, कामरूप के कनिष्ठ अध्यापक भूपेन कुमार दास मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने भाषण में लोगों से पृथ्वी को विभिन्न प्रकार के कचरे, प्रदूषण आदि से बचाने के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की जागरूकता बैठक कुछ हद तक इसके लिए फायदेमंद साबित होगी। कार्यक्रम में अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी शामिल थे।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें