अरुणा अग्रवाल
रंगिया महकमा के अंतर्गत बिहदिया गांव पंचायत में हुई बैठक में सांसद दिलीप शैकिया ने आदर्श गांव योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके सही दिशा में क्रियान्वयन के लिए कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया। इस समीक्षा बैठक में रंगिया के सहायक आयुक्त अम्लान बैश्य, बिहदिया जाजीकोना उन्नयन खंड के खंड उन्नयन अधिकारी हेमंत डेका सहित आंचलिक पंचायतों और गाँव पंचायतों के सदस्य मौजूद थे ।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें