अमित नागोरी
गोलाघाट जिले के फरकाटिंग ठाकुरबाड़ी में भी हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया । इस उपलक्ष पर फरकाटिंग ठाकुरबाड़ी में बालाजी की ज्योत सुबह 11.15 बजे से ली गयी और बाबा का कीर्तन और अमृत भंडारा शाम 5.15 से आयोजित किया गया । इस मौके पर स्थानीय लोगो ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया । ये जानकारी प्रदीप नावका , पवन तोदी , गौतम बगड़िया द्वारा दी गयी है । वही सायं के वक्त स्थानीय कलाकारों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया । वही गोलाघाट के भुजिया फैक्ट्री में भी 16 अप्रैल के शाम के वक्त भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पुरुष एवं महिला भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रेवंतदास स्वामी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें