गुवाहाटी-- कुमारपाडा नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगाली बिहू का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने बिहू और समाज के संपर्क के विषय में सुंदर वक्तव्य दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना भौमिक ने भी छात्रों को बिहू के औचित्य के बारे में बताया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बिहू गीत,नृत्य आदि प्रस्तुत किए। शिशु निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम बार प्रधानाध्यापिका रीना भौमिक के तत्वाधान में बिहूवती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन छात्राओं को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र, जापी और बिहूवती मुकुट से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय बिहू कार्यशाला का आयोजन भी किया गया ।जिसमें छात्र छात्राओ ने जाति ,भाषा,वर्ण सहित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बिहू नृत्य की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें