एस एस बी क्षेत्रक मुख्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस की आगाज कार्यक्रम का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

एस एस बी क्षेत्रक मुख्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस की आगाज कार्यक्रम का शुभारंभ




अरुणा अग्रवाल


रंगिया में देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय, रंगिया द्वारा आज ' अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस की आगाज ' कार्यक्रम उप-महानिरीक्षक जगदीप पाल सिंह क्षेत्रक मुख्यालय प्रांगण मे किया गया I इस अवसर पर योगा से सम्बंधित विविध गतिविधियाँ विविध रूप में दिनाँक 20/04/2022 से 21/06/2022 तक जारी रहेगी।उप-महानिरीक्षक ने क्षेत्रक मुख्यालय रंगिया, के अंतर्गत आने वाली सभी वाहिनियों क्रमशः 24 वीं वाहिनी रंगिया, 27वीं वाहिनी हावली, 54वीं वाहिनी बिजनी और 64वीं वाहिनी बर्मा,(हावली) व (29) बी. ओ. पी. के सभी जवानों को वीडियो कांफेरेंस के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस से संबन्धित निर्देश पारित किये साथ ही साथ सभी कार्मिको को स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करके मार्गदर्शित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हम सब को एकजुट होकर रहना हैं तथा देश की नींव को मजबूती बनाए रखना हैं कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम सब एक साथ मिलकर आजादी का 75वां साल महोत्सव अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मना रहे हैं योगा हमारे जीवन में स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभदायक है। योगा का यह कार्यक्रम आगामी 21जून 2022 तक जारी रहेगा I मौके पर क्षेत्रक मुख्यालय रंगिया के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें