समाजसेवी प्रदीप भुवालका को कोरोना महायोद्धा सम्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

समाजसेवी प्रदीप भुवालका को कोरोना महायोद्धा सम्मान



गुवाहाटी ---जाने-माने समाजसेवी तथा कर्मठ कार्यकर्ता प्रदीप भुवालका को कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से दी गई सेवाओं के लिए पूर्वोत्तर प्रदेशिया मारवाड़ी सम्मेलन (पुप्रमास) की ओर से कोरोना महायोद्धा सम्मान से नवाजा गया है। नौगांव में रविवार को आयोजित प्रांतीय सभा में पुप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने श्री भुवालका को इस सम्मान से नवाजा हैं। मालूम हो कि कोरोना काल के दौरान श्री भुवालका ने बाहरी राज्यों से आकर लॉकडाउन के चलते फंसे सैकड़ों ट्रक ड्राइवर व खलासीयों के लिए भोजन की व्यवस्था की। दूसरी लहर के दौरान होम आइसोलेशन के समय करीब दो हजार लोगों तक दोनो समय का भोजन पहुंचाने की वायवस्था की थी। श्री भुवालका मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष, पुप्रमास के प्रांतीय संयोजक, श्री गोहाटी गौशाला के महासचिव, मारवाड़ी हॉस्पिटल के कार्यकारणी सदस्य, श्री हरि सत्संग समिति पूर्वोत्तर के महामंत्री आदि विभिन्न पदों पर अपनी निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें