पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय सभा नगांव में संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय सभा नगांव में संपन्न





पूजा माहेश्वरी


नगांव । रविवार को पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाडी सम्मेलन की प्रांतीय सभा नगांव शाखा के आतिथ्य में श्री तेरापंथ भवन में संपन्न हुई । झंडोतोलन के पश्चात सभा प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम मंच पर नगाँव शाखा अध्यक्ष ललित कोठारी , प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल , निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया , प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय अरूण अग्रवाल , महामंत्री अशोक अग्रवाल , संगठन मंत्री कृष्ण लाल जालान , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रह्लादराय तोदी व विजय कुमार मंगलुनिया , मंडलीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा , कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कोठारी ने अपना स्थान ग्रहण किया । त्तपश्चात दीप प्रज्वलन के पश्चात मारवाड़ी महिला मंच की सदस्याओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सदस्यों का स्वागत किया । आयोजक शाखाध्यक्ष ललित कोठारी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । नगाँव शाखा ने मंच पर आसीन सभी पदाधिकारियों का फुलाम गमछा से सम्मान किया । ईस अवसर पर नगाँव पौरसभा चुनाव में विजयी समाज की महिला हेमा झंवर का भी फुलाम गमछा से सम्मान किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने सभी प्रांतीय सभा सदस्यों व उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को स्थानीय भाषा सिखानी चाहिये तथा उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें स्थानीय समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए । इसके बाद एक वर्ष में हुई समाज बंधुओं के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया । प्रांतीय महामंत्री अशोक अग्रवाल ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट सभा के सम्मुख प्रस्तुत की । उन्होंने बताया कि सम्मेलन की कुल 32 शाखाएँ सक्रिय थी ईस वर्ष अन्य 15 शाखाओं को फिर से सक्रिय किया गया तथा एक नयी शाखा का भी गठन किया गया । उन्होंने कहा ईस वर्ष आजीवन सदस्यों की संख्या में भी वृद्धि हुई है । उन्होंने प्रांत द्वारा संपादित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी । प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय अरूण अग्रवाल व संगठन मंत्री कृष्ण लाल जालान ने भी अपनी रिपोर्ट सभा के सम्मुख प्रस्तुत की । ईसके पश्चात प्रांतीय कोषाध्यक्ष की अनुपस्थिति में आय - व्यय का हिसाब सभा के सम्मुख रखा गया जिसे सभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। कोरोना काल में सेवा देने वाली शाखाओं को भी सम्मान प्रदान किया गया। प्रांतीय सभा में आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई । इसके पश्चात सत्र 2018 - 20 के प्रांतीय पुरस्कार भी शाखाओं में वितरित किये गये। जिसमें नगाँव शाखा को विशिष्ट शाखा पुरस्कार , सर्वाधिक आजीवन सदस्य विस्तार , कोरोना सेवा कार्य हेतु , सर्वश्रेष्ठ जनसंपर्क कार्यक्रम , स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ आयोजन हेतु पुरस्कार दिये गये। साहित्य सृजन व विकास समिती के संयोजक उमेश खंडेलिया ने बताया कि उनकी समिती के तत्वावधान में " कीर्तीमंत " नामक पुस्तक का असमिया भाषा में प्रकाशन हो गया व उसका विमोचन भी हो चुका है जिसमें मारवाड़ी समाज के किर्तीपुरूषों की विशिष्टता व उपलब्धियां स्थानीय जनमानस तक पहुँचेंगीं । सभा में अनेकों शाखाओं के करीब 125 सदस्यों ने प्रांतीय सभा में अंश ग्रहण किया । सभा के अंत में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय अरूण अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा , मारवाड़ी युवा मंच नगाँव समृद्धि शाखा , मारवाड़ी महिला मंच , तेरापंथ महिला मंडल का उल्लेखनीय योगदान सभा में रहा । सम्मेलन के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा । नगाँव शाखा के अध्यक्ष ललित कोठारी व सचिव संजय गाड़ोदिया ने सभी सदस्यों को व सभी संस्थाओं को धन्यवाद दिया । इसकी जानकारी नगाँव शाखा के सह सचिव कमल आलमपुरिया ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें