49 गाय सहित गाय तस्कर गिरफ्तार - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

49 गाय सहित गाय तस्कर गिरफ्तार







ओम प्रकाश तिवारी व राजेश राठी


घटना लखीमपुर जिले के लालूक थाने की है ।जहां पुलिस ने एक अभियान के तहत 49 गायों से खचाखच भरे दो ट्रकों को पकड़ा। इन ट्रकों में गायों की तस्करी कर उन्हें अवैध रूप से बाहर ले जाया जा रहा था ।उन ट्रकों के पास ना तो गायों के ढ़ोने का परमिट था और ना ही वैसी व्यवस्था। गायों को ट्रकों के भीतर इस प्रकार भरा गया था मानो वे जीव नहीं चावल के बोरें हो।अवैध रूप से गायों की तस्करी कर के ले जाने वाले दोनों ट्रकों को पकड़ने के बाद गायों की दुर्दशा पर पुलिसकर्मियों के भी आंखों से आंसू छलक आए ।पकड़ी गई सभी गायों को ट्रक नीचे उतारा गया। परंतु खचाखच रूप से भरे इन ट्रकों में 2 गायों की दशा आज भी अत्यंत दयनीय है ।उनका जीवन जीवन और मौत के अधर के बीच लटका हुआ है। पुलिस के गिरफ्त में लिए गए ट्रक ए एस17बी 2564 तथा ए एस 09एसी 5718 है। इन ट्रकों पर सवार जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम सुरुज अली (25 ),असादुल इस्लाम (25), सारीफूल इस्लाम (22), रफीकुल इस्लाम (28),बाबर अली (19) है ।उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा लगाए गए कई तरह के पाबंदियों के बावजूद भी लखीमपुर में धड़ल्ले से चल रही है गायों की तस्करी । इस सिलसिले में लखीमपुर पुलिस ने कई बार गायों के तस्करों को गायों के साथ गिरफ्तार किया है ।परंतु तस्करी का यह सिलसिला रुकते नहीं दिखाई दे रहा है ।आखिर इन तस्करी के पीछे किसका हाथ है यह आज भी आम जनता के लिए एक सवाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें