लखीमपुर में ड्रग्स सहित रंगे हाथों तीन गिरफ्तार - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर में ड्रग्स सहित रंगे हाथों तीन गिरफ्तार



ओम प्रकाश तिवारी व राजेश राठी


-4 तीर ख खेला चलाने वालों को भी भेजा गया जेल

लखीमपुर पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर तीन ड्रग्स व्यवसायियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ड्रग्स का कारोबार चलाने वाले तीनों तस्करों के नाम रूपक बोरा (23) उर्फ तली ,फूलचंद अली और जियाबुर अली है। इनमें रूपक बोरा लखीमपुर के सुतियाकारी रंगपुरिया निवासी है तथा बाकी दोनों अभियुक्त तस्कर लखीमपुर शहर स्थित बान्टुगाँव निवास निवासी हैं। उल्लेखनीय है कि रूपक बोरा के पास से 61 ड्रग्स से भर्ती कंटेनर और नगद धन भी पुलिस ने बरामद किया। दूसरी तरफ जियाबुर और फूलचंद के पास से भी तीस हजार रुपये नगद और ड्रग्स भरे कंटेनर पुलिस को बरामद हुए। लखीमपुर शहर के टी एसआई अंकुर सैकिया के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि रूपक बोरा लखीमपुर में ड्रग्स के कारोबार को फैलाने का जाल बिछा रहा है । जिसके तहत ड्रग्स के ग्राहकों की श्रृंखला बनाकर लखीमपुर के नए प्रजन्म के भविष्य को अंधकार में धकेलने का प्रयास कर रहा है। विशेष उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व रूपक बोरा के माता-पिता को भी पुलिस ने इसी अपराध के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रूपक बोरा पर लखीमपुर पुलिस की पैनी नजर थी क्योंकि वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बहुत दिनों से ड्रग्स का कारोबार चला रहा था। दूसरी तरफ पुलिस ने तीर खेल के द्वारा जुआ का खेल चलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। यह अवैध रूप से तीर खेल खिलवाने वाले अपराधी के नाम शरीफउद्दीन अहमद ,अमृत दत्ता ,राजा हाजंग और दूधेश्वर हजारीका हैं। इस प्रकार ड्रग्स के कारोबार करने वाले तथा तीर खेला खिलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले लखीमपुर पुलिस के कार्यों की आम जनता ने सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें