दयानंद सिंह
मोरानहाट। ताई अध्ययन और गवेषणा प्रतिष्ठान में 7 अप्रैल को द्वादश वार्षिक मलूंग पुनाराम मोहन फूकन स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया है। डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय के अध्यापक, गवेषक और साहित्यकार ड. चंदन शर्मा ताई आहोम का इतिहास और र असमीया जाति गठन प्रक्रिया शीर्षक व्याख्यान देंगे।इसी कार्यक्रम में आजीवन ताई आहोम संस्कृति के साधक साउ मान पद्मशांबून फूकन को मलूंग पुनाराम मोहन फूकन स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रतिष्ठान की ओर से दीपेन गोगोई और बसंत फूकन ने यह जानकारी देते हुए सभी की उपस्थिति का आह्वान किया है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें