गुवाहाटी। गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में नामांकन की अगली प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 60 वार्डों में हो रहे चुनावों में 212 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें 208 नामांकन वैध पाए गए जबकि 4 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए। कामरूप महानगर जिला उपायुक्त तथा चुनाव अधिकारी पल्लव गोपाल झा की देखरेख में 1 अप्रैल को जांच प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा गहन छानबीन के बाद 208 नामांकन वैध पाए गए। जानकारी के अनुसार जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं उनमें वार्ड नंबर 41 से एजेपी उम्मीदवार पिंकी बोरपूजारी , वार्ड नंबर 44 से राजग के उम्मीदवार कामाख्या पांडे, वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय उम्मीदवार मधुमिता चक्रवर्ती और वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक प्रसाद शामिल है।इस बार कुल 780 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
!->
गुवाहाटी नगर निगम चुनाव: 208 उम्मीदवारों के नामांकन पाये गये वैध, चार नामांकन रद्द
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें