असम: फर्जी पांच एंटी करप्शन अधिकारी गिरफ्तार - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम: फर्जी पांच एंटी करप्शन अधिकारी गिरफ्तार



बरपेटा (असम)। बरपेटा जिले की हाउली पुलिस ने फर्जी पांच एंटी करप्शन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इन लोगों ने एक होटल व्यापारी का अपहरण कर सात लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।


पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नलबाड़ी जिले के राकेश डेका, कंकन डेका पाठशाला के इंजमामूल इस्लाम, मनजीत राय और नयन तालुकदार के रूप में की गई है। इनके पास से कार (एएस 01बीपी 8309) और बाइक (एएस 14ई 9624) बरामद हुई है। इन लोगों ने हाउली के कालाजार इलाके में स्थित वेद लाइन होटल में अवैध कारोबार होने का आरोप लगाते हुए मालिक को पूछताछ के नाम पर अपह्रत कर लिया था। इसके बाद परिवार से सात लाख रुपये फिरौती मांगी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें