मोरान मे भूमिहीनों के लिए ग्रामीण कालोनी का शिलान्यास - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मोरान मे भूमिहीनों के लिए ग्रामीण कालोनी का शिलान्यास



दयानंद सिंह


मोरानहाट। चराईदेव जिला के माहमारा खण्ड उन्नयन कार्यालय के अंतर्गत खुमताई गांव पंचायत में असम सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगेन मोहन ने ग्रामीण कालोनी के गृह निर्माण का शिलान्यास किया। मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि 10 बिघा भूमि अधिग्रहण किया गया है जिसमें 43 भूमिहीन हिताधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कालोनी के रूप में घर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के 2019-2020 की पूंजी से कालोनी का निर्माण होगा।इसके पहले ऐसी कालोनी का निर्माण डिब्रुगढ़ जिला के जयपुर खंड उन्नयन कार्यालय के अधीन किया गया है।इस कार्यक्रम में चराईदेव के उपायुक्त पल बरुआ, पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह, जिला परिषद के मुख्य अधिकारी विजित दास, जिला परिषद की सभानेत्री बन्ती कुंवर, माहमारा खंड विकास अधिकारी सुमना दास, माहमारा राजस्व अधिकारी इंडिका गोगोई ,माहमारा आंचलिक पंचायत सभानेत्री उर्मिला गोगोई ,खुमताई गांव पंचायत सभानेत्री पुर्णिमा शर्मा, जिला एम.आई.एस प्रबंधक दुर्लभ कुंवर सहित स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें