ज्योति खाखोलिया
डिब्रूगढ़। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने 4 अप्रैल रविवार को दुलियाजान में असम गैस कंपनी लिमिटेड के डायमंड जयंती समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली, कैबिनेट सहयोगी, चंदन मोहन पटवारी,संजय किशन, एजीसीएल के विधायक और अध्यक्ष बोलिन चेतिया, विधायक, तेरोश गोवाला,प्रशांत फुकन,तरंगा गोगोई के साथ भाग लिया। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा एजीसीएल से गैस ग्रेड नेटवर्क को मजबूत करने क्षमता बढ़ाने और पड़ोसी राज्यों और देशों में गैस परिवहन तक पहुंचाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष, बिकुल डेका, दुलियाजान नुमालीगढ़ पाइपलाइन लिमिटेड के अध्यक्ष, रूपम गोस्वामी और कंपनी के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें