सिलचर से मदन सिंघल
वन एवं पर्यावरण, आबकारी एवं मत्स्य पालन मंत्री परिमल शुक्लबैद्य ने 14वें वित्त आयोग के तहत 6 लाख रुपये की लागत से श्रीमापल्ली को आईंगमारा वार्ड नंबर 1 के साशन घाट से जोड़ने वाले सीसी ब्लॉक रोड की आधारशिला रखी. सोमवार को कछार जिले के धोलाई विधानसभा क्षेत्र के बरजालेंगा विकास खंड के अंतर्गत इरोंगमारा ग्राम पंचायत के तहत क्षेत्र है जो वर्षों से मांग कर रहे हैं.
इसी दिन मंत्री शुक्लबैद्य ने आइरोंगमारा के 118 नो प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 2 लाख 88 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित शौचालय का भी लोकार्पण किया.
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री शुक्लबैद्य ने कहा, "वार्ड नंबर 1 में यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सड़क क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की परिवहन व्यवस्था में काफी बदलाव लाएगी।"
मंत्री शुक्लबैद्य ने इरोंगमारा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं और उनमें से कुछ पहले ही पूरे हो चुके हैं।
मंत्री शुक्लाबैद्य ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया। मंत्री ने स्थानीय जीपी प्रतिनिधियों से काम की निगरानी करने का भी अनुरोध किया।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें