मारवाड़ी युवा मंच सिलचर शाखा द्वारा कछार कैंसर हॉस्पिटल में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमिपूजन का कार्यक्रम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच सिलचर शाखा द्वारा कछार कैंसर हॉस्पिटल में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमिपूजन का कार्यक्रम




सिलचर से मदन सिंघल


मारवाड़ी युवा मंच सिलचर शाखा द्वारा कछार कैंसर हॉस्पिटल में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया। इस धर्मशाला के निर्माण के पश्चात रोगी के साथ आये हुए वयक्तियों की रहने की जगह प्रदान की जाएगी। प्रायः देखा गया है कि कैंसर हॉस्पिटल में इलाज में जितना रुपिया खर्च होता है उससे ज्यादा साथ आये हुए व्यक्ति के रहने में लग जाता है। कैंसर हॉस्पिटल ने मंच को धर्मशाला के लिए जगह प्रदान की है जिस पर शीघ्र ही भवन निर्माण होकर समाज को समर्पित किया जाएगा।

रामनवमी के इस पावन अवसर पर सिलचर शाखा द्वारा किये गए भूमि पूजन में सोनाई MLA श्री कारीमुदिन बोरभुइया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं धर्मशाला के निर्माण हेतु 5 लाख रुपये MLA FUND से देने की घोषणा की। विशिस्ट अतिथि के रूप में कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर पदमश्री डॉ रवि कन्नन ने उपस्थित सभी लोगो एवं मंच के सदस्यों का आभार वयक्त किया साथ ही कैंसर हॉस्पिटल द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रक्त दान करने के लिए लोगो से आग्रह किया। विविध समाज के लगभग डेढ़-दो लोगो की उपस्थिति में धर्मशाला का भूमिपूजन का जो महती कार्य मंच ने हाथ मे लिया है इसके लिए पूरे समाज से सहयोग के लिए शाखा अध्यक्ष ललित बोथरा ने आग्रह किया। राष्ट्रगान से सभा की समाप्ति के पश्चात आये हुए अतिथियों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें