दयानंद सिंह
मोरानहाट। मोरान राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय के अंतर्गत कावोईमारी प्राथमिक विद्यालय में मोरान लायंस क्लब और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मोरानहाट शाखा ने संयुक्त रूप से मुफ्त नेत्र जांंच शिविर आयोजित किया।साइट फस्ट के संयोजक लायन एस एल मोर ने बताया कि लायन के.के.सहरिया नेत्र अस्पताल के सौजन्य से आयोजित नेत्र जांंच शिविर में 111लोगों के नेत्र की जांच की गई जिसमें 27 मोतियाबिंद से ग्रस्त लोगों की पहचान की गई। सभी को नेत्र आपरेशन के लिए डिब्रुगढ़ के.के.
सहरिया नेत्र अस्पताल भेज दिया गया।लायन मानसी बोरा ने नेत्र जांंच शिविर आयोजित करने मे सहयोग और उपस्थिति के लिए मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें