दयानंद सिंह
मोरानहाट। जेसीआई मोरान असम रायल्स ने मोरान मे कर्मजीवन मे समय का महत्व विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला का संचालन वीपी जेसी स्वाति गाड़ोदिया ने और प्रबंधन जेसी शिल्पा पसारी और साक्षी पोद्दार ने किया।जोन प्रोफेशनल प्रशिक्षक जेडपी एचजीएफ शीतल लोहिया ने कहा कि बहुत सी महिलाओं को घर संभालने में असमंजस की स्थिति से गुजरना पड़ता है।विशेषकर कामकाजी महिलाओं को ।पूरे दिन चर्या के लिए अपने आप को तैयार करते वक्त समय का ध्यान रखना जरूरी है।घर संभालने के लिए कभी कभी महिलाओं को नौकरी छोड़ने की नौबत आ जाती है।इसके लिए जरूरी है कार्य तालिका तैयार करना।परिवार, बच्चों को समय देना जरूरी होता है।अतः समय का सदुपयोग करना और हर काम समय पर करना जरूरी है।किसी भी हालत में काम को बाद के लिए नहीं टालना चाहिए नहीं तो आदत मे तब्दील हो सकता है।जेसीआई की सदस्यों ने प्रशिक्षक शीतल लोहिया से प्रश्न किया तथा अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।अध्यक्षा जेसी नंन्दीनी पसारी, सचिव जेसी चांदनी अग्रवाल और कोषाध्यक्ष जेसी रोशनी तोदी खाखोलिया ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद किया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें