सिलचर से मदन सिंघल
महेश्वरी समाज सिलचर में धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है जबकि संख्या की दृष्टि से कम परिवार है लेकिन महेश्वरी सभा महेश्वरी महिला मंडल तथा महेश्वरी युवा संगठन साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं.हर शनिवार को युवा संगठन कई सालों से घर घर में हनुमान चालीसा पाठ नियमित करते हैं. मजे की बात यह भी है कि लाकडाउन में यथा शक्ति वर्चुअल कार्यक्रम किए.
गणगौर की पूजा अर्चना हर साल होती है लेकिन महेश्वरी महिला मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के तहत गणगौर को स्थानीय समाज में लोकप्रिय बना दिया.श्री नृसिंह अखाड़ा से गाजेबाजे के साथ मिनी ट्रक में सजी प्रतिमाओं के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर शौभायात्रा निकाली गई जिसमें जगह जगह ठंडेपेय टाफियां एवं अन्य सेवा प्रदान की गई.
सिलचर के सदरघाट नदी किनारे पर महिलाओं का परंपरागत वेशभूषा में राजस्थानी गीतों से मेला लग गया.अन्य समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने भी शौभायात्रा एवं समापन समारोह में हिस्सा लिया.सभी के लिए जलपान की उतम व्यवस्था की गई. महेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी सचिव पवन झंवर जनसंपर्क अधिकारी शुशील तापङिया शौभायात्रा निदेशक कमल सारदा महेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष पूजा सारदा सचिव सुमन तापङिया सहित समाज के हर सदस्य का सहयोग रहा.











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें