सोमानी ने कहा कुछ व्यपारी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कर रहे हैं समाज व संस्थान का राजनीतिकरण
आगामी जीएमसी चुनाव को लेकर बाज़ार गर्म है। राइज प्लस ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचीव गौरव सोमानी से बात की। सोमानी ने कहा आज अखबारों में एक विज्ञापन देखने को मिला जिसमें कुछ व्यापारीयों द्वारा सभी समाज बंधुओं को बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई है और अयोजक में बृहत्तर फैंसी बाजार समाज का नाम दिया गया है। मेरा उनसे यह प्रशन है कि बृहत्तर फेंसी बजार समाज का निर्माण कब और कैसे हुआ? और उसमें कौन लोग शामिल हैं? ऐसे हजारों लोग हैं फैंसी बाजार में जो बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करेंगे तो क्या वे सब लोग बृहत्तर फैंसी बाजार समाज के अन्तर्गत शामिल हैं ? फेंसी बाजार में असमिया समुदाय के लोग, बंगाली समुदाय एवं अन्य धर्मों के लोग वहां रहते हैं। फैंसी बाजार पुरे पूर्वोत्तर में एक बहुत बड़ी व्यपारिक मंडी है जहां से पूर्वोत्तर का व्यापार केंद्रित होता है। फैंसी बाजार का नाम इस्तमाल कर कुछ व्यापारी अपनी वयक्तिगत राजनीति कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बढ़ने की चेष्टा में लगे हुए हैं। किसी को चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की कुर्सी चाहिए, किसी को बड़ा सरकारी ठेका चाहिए, किसी की बिल्डिंग निर्माण व जमीन की फाईल को पास करवाना है तो कोई अपने आप को समाज का किंग मेकर साबित करने में लगा हुआ है। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं की कोई भी व्यक्ति विशेष अपने नाम से कोई भी प्रेस विज्ञप्ति दे परन्तु आप अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए फैंसी बाजर जैसा व्यपारिक क्षेत्र का नाम इस्तमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसका विरोध करते हैं।
यहां तक यह भी देखने को मिला की कुछ सामाजिक संस्था के पदाधिकारी हाल ही एक भवन में हुई सभा में खुले तौर पर समाज की तरफ से बीजेपी को वोट देने की अपील करते नहीं थक रहे हैं। मेरा उनसे यह प्रश्न है, कि क्या आप किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में वोट देने कि सार्वजनिक अपिल करने से पहले क्या आप अपने सामाजिक संस्था के सदास्यो से चर्चा की या आप सिर्फ अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए समाज का नाम लेते हैं और भाजपा के मंत्री के सामने भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। सोमानी ने कहा कि अपने पसंदीदा पार्टी को वोट देना आप का मौलिक एवं लोकतंत्रक अधिकार है परन्तु समाज को ऐसे व्यापारियों से सावधान होना पड़ेगा जो समाजीक संस्थान के नाम पर वयक्तिगत हित साधने में लगे हुए हैं। सोमानी ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुरे राज्य में बिहु आयोजन किए जाने पर बहुत बधाई दी एवं असमिया मारवाड़ी समाज की एकता के लिए एतिहासिक कदम बताया।







Nice& very true
जवाब देंहटाएंNice &true
जवाब देंहटाएं