अमित नागोरी
गोलाघाट के श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव समिति के सौजन्य से आयोजित किए गए धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोलाघाट के नन्हे-मुन्ने बच्चों के अलावा अन्य अन्य व्यक्तियों ने भी अपने विभिन्न पेशकश से कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया । श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव समिति के बैनर तले अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा आयोजित किए गए उक्त धार्मिक कार्यक्रम का शुरुवाती संचालन अध्यक्ष ऋतु महेश्वरी तथा सचिव पूनम अग्रवाल ने किया । इसके बाद कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन पूनम मालपानी और वंदना जलाना ने किया । कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए बीच-बीच में धार्मिक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित किये गए । इस दौरान बच्चों ने श्री राम कथा हनुमान पर आधारित नृत्य ,गीत ,भजन एवं वाद्य यंत्र प्रस्तुतीकरण पेश किए । इसके अलावा युवतियों एवं महिलाओं द्वारा भी नृत्य प्रस्तुतीकरण किया गया और महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा भजन भी गाए गए । आयोजन समिति द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव समिति के अध्यक्ष चिरंजीलाल खंडेलवाल और सचिव प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि ये प्रथम प्रयास था और स्थानीय बच्चो और कलाकारों की सराहना की ।











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें