सिलचर से मदन सिंघल
सिलचर कछाड़ हाईस्कूल रोड स्थित अशोक वर्मा के बालार्क प्रकाशन कार्यालय में बालार्क प्रकाशन के बैनरतले नववर्ष के उपलक्षमें कविता पाठ का आयोजन किया गया।दीप प्रज्वलन के साथ तन्मय वर्मा ने मंत्रोच्चारण किया। बाबुल नारायण कानू के संचालन में उनके अलावा नरेश बारेठा,राजु वर्मा और तन्मय वर्मा ने कविता पाठ किया।इस आयोजन में शिलचर से बाहर होने के कारण अशोक वर्मा और सुरेश चंद्र द्विवेदी की कविता का पाठ वर्चुअल विधी से किया गया. नरेश बारेठा और बाबुल नारायण कानू ने बहुत से कवियों की कविता का पाठ किया। विशेष कारणबश उपस्थित न हो पाने के कारण गया प्रसाद कोईरी और धूप नारायण कोईरी की कविता राजू वर्मा और बाबुल नारायण कानू ने पाठ किया। इस कविता पाठ कार्यक्रम को एनइ 24 के कर्णधार संजीव भट्टाचार्य ने रिकॉर्ड किया। बालार्क प्रकाशन के तरफ से आगामी काव्य पाठ कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों का साहित्यकार अशोक वर्मा ने आभार व्यक्त किया तथा निवेदन किया कि आगामी काव्यपाठ के लिए मुझे संपर्क करें







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें