नलबाड़ी से विजय कुमार शर्मा
नलबाड़ी। स्थानीय मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच नलबाड़ी शाखा का शपथ विधि समारोह 2022-23 का 27 मार्च, रविवार को सुसम्पन्न हुआ। शपथ विधि समारोह में अध्यक्ष विकाश अग्रवाल, सचिव नेहा पाटनी, कोषाध्यक्ष बजरंगलाल गाड़ोदिया सहित उपस्थित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।
विशिष्ट अतिथि मंडलीय उपाध्यक्ष सरजीत सिंह भारी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष विकाश अग्रवाल को शपथ दिलवाई, मंडलीय सहायक मंत्री रवि प्रकाश अग्रवाल ने सचिव नेहा पाटनी एवं कोषाध्यक्ष बजरंगलाल गाड़ोदिया को शपथ दिलवाई। मंच के सलाहकार विजय कुमार शर्मा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों, निक्की जालान, बबिता जैन, सारिका जैन, नवीन जैन, आनन्द शर्मा, पंकज जैन, मोहित शर्मा, अनु पोद्दार, खुशबू जैन, प्रीति जैन, रिचा जैन, अंकित जैन, अजय जैन, सूरज अग्रवाला, पूनम जैन सहित सभी को शपथ पाठ करवाई। युवा पियूष जैन ने शानदार ढंग से मंच का संचालन कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
शपथ समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित विशिष्ट अतिथि मंडल F के उपाध्यक्ष सरजीत सिंह भारी, बंगाईगांव, मंडलीय सहायक मंत्री रविप्रकाश अग्रवाल, बरपेटा रोड़ के अलावा स्थानीय सनातन समाज के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, दिगम्बर जैन समाज के सचिव विजय कुमार जैन, मारवाड़ी युवा मंच नलबाड़ी शाखा के सलाहकार व समाज सेवी विजय कुमार शर्मा, सुरेश कुमार रावका सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभा में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के अलावा राजकुमार अग्रवाल, विजय कुमार जैन, विजय कुमार शर्मा, सुभाष अग्रवाल सहित मंच सदस्यों ने मंच हित में अपने विचार प्रकट किये। निवर्तमान अध्यक्ष सानु जैन द्वारा विकी जैन एवं मिताली जैन को अध्यक्षीय अवार्ड दिया गया साथ ही मंच कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अजय जैन ने किया। राष्ट्रीय गीत के साथ समारोह का समापन हुआ। समारोह समापन के पश्चात उपस्थित सभी ने रात्रि भोजन का आनन्द लिया, जिसकी व्यवस्था मंच की ओर से की गई थी। मंच की ओर से यह प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें