आईपीएल में चार हजार रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने अंबाती रायुडू - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

आईपीएल में चार हजार रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने अंबाती रायुडू



नई दिल्ली। चार बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को रविवार रात भले ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मैच सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के लिए विशेष साबित हुआ।

इस मुकाबले में रायुडू ने की 46 रन की पारी खेली और इसी के साथ वह आईपीएल में 4,000 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। सीएसके के दो अन्य बल्लेबाज़ जिन्होंने चार हजार के आंकड़े को छुआ है उनमें सुरेश रैना (5529 रन) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (4838 रन) शामिल हैं।

36 वर्षीय रायुडू आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

रायुडू, जिन्होंने 55 एकदिवसीय मैच खेले हैं और औसत 47.05 का औसत है, को पहली बार 2018 में सीएसके द्वारा चुना गया था। 2022 आईपीएल नीलामी में, फ्रेंचाइजी ने उन्हें फिर से खरीदा। रायुडू ने सीएसके के लिए 127.88 के स्ट्राइक रेट से 1,628 रन बनाए हैं।

बता दें कि डेविड मिलर के नाबाद 94 और कप्तान राशिद खान के 21 गेंदों में बनाए गए 40 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत गुजरात ने सीएसके को सात विकेट से हराया। गुजरात को अंतिम तीन ओवरों में 48 रन चाहिए थे, राशिद ने क्रिस जॉर्डन द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में 3 छक्कों और एक चौके की बदौलत 25 रन बनाए। जिसके बाद गुजरात को अंतिम 12 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत थी, जिसे गुजरात ने आसानी से बना लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें