लखीमपुर माहेश्वरी महिला संगठन ने गणगोर सिंजारा के साथ मनाई रजत जयंती - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर माहेश्वरी महिला संगठन ने गणगोर सिंजारा के साथ मनाई रजत जयंती







ओम प्रकाश तिवारी व राजेश राठी


लखीमपुर। माहेश्वरी महिला संगठन उत्तर लखीमपुर शाखा ने अपना रजत जयंती समारोह दिनांक 1 अप्रैल 2022 को मनाया। अध्यक्षा बसंती बजाज एवं सचिव सरिता तापड़िया ने समस्त कार्यकारिणी के साथ दीप प्रज्वलित कर शिव पार्वती स्वरूप गणगौर ईश्वर का पूजन किया। रजत जयंती समारोह पर आयोजित गणगौर सिंजारा पर चार चांद लगाने कोलकाता से आई कलाकार सुश्री आयुषी चांडक ने गणेश वंदना पर नृत्य करके सभी दर्शकों का दिल जीत लिया तथा नौगांव से आमंत्रित सुरीली गायिका कुमकुम सोनी ने समस्त कार्यकारिणी को महेश वंदना में सहयोग किया। पिछले साल गणगौर उत्सव में माहेश्वरी महिला संगठन ने गणगौर ईश्वर के विवाह की सारी रस्में मंच से प्रदर्शित कर दर्शकों से वाहवाही लूटी थी तथा संगठन इस वर्ष भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गणगौर ईश्वर जब अपने घर लौट कर आते हैं उसके बाद एक बहू को 12 महीने के सारे पारंपरिक त्योहार जो ससुराल में अपने परिवार के साथ मनाए जाते हैं ,वह सब मंच से दर्शाए गए। गायिका कुमकुम सोनी ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देखकर लखीमपुर वासियों का दिल जीत लिया एवं रजत जयंती समारोह में चार चांद लगा दिए। रजत जयंती समारोह के कार्यक्रम में 70 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों को विजयलक्ष्मी सीताराम मालपानी की तरफ से एक-एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षा बसंती बजाज की तरफ से अपनी समस्त कार्यकारिणी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा बसंती बाजाज अपनी सभी कार्यकारिणी सहित कुमकुम सोनी का मोमेंटो एवं दुपट्टा से सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अल्पाहार एवं पेय पदार्थों की व्यवस्था भी संगठन द्वारा की गई थी। साय काल 6:00 बजे से संगठन द्वारा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। प्रीतिभोज में सवजातीय परिवारों साथ साथ कार्यक्रम में पधारे मारवाड़ी समाज के समस्त मातृशक्ति ने भाग लिया एवं कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। अध्यक्षा बसंती बजाज ने अपने वक्तव्य मे 25 सालो के कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि 16 नवंबर1996 को लखीमपुर माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रामाकिशन माहेश्वरी की अध्यक्षता में 15 कार्यकारिणी सदस्य को लेकर इस संगठन का गठन हुआ और विजयलक्ष्मी मालपानी अध्यक्षा एवं कमला देवी करवा सचिव चुनी गई। अध्यक्षा ने अपने भाषण में 25 सालो में हुए कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दिया। कुछ ऐसे कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया जिन्हें लखीमपुर वासी आज भी याद करते हैं, जैसे कि डांडिया नृत्य, गणगौर मेला, झनकार कार्यक्रम, सावन का वन भोज, मिक्सर की थाली, पोलियो कैंप, कुकिंग क्लासेस, स्वर्गीय भाई सुभाष सोमानी की स्मृति में ज्ञान गंगा प्रतियोगिता, माहेश्वरी महिला संगठन उत्तर लखीमपुर शाखा द्वारा 3 बार पाक मंजरी नामक पुस्तिका का विमोचन, सामूहिक विवाह, भागवत पाठ, 1100 पार्थिव शिवलिंग पूजन, कबड्डी मैच, रंगाली बिहू मेला, बौद्धिक कैंप, समर कैंप इत्यादि। अध्यक्षा ने अपने भाषण में लखीमपुर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आइटीबीपी फौजी भाइयों के संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना एवं बसंती-नंदकिशोर बजाज के सुपुत्र निकुंज नारायण बजाज द्वारा कोविड-19 पर लिखी गई पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री श्रीमान सर्बानंद सोनोवाल के कर कमलों से होना और इस तरह के कार्यक्रमों को अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज द्वारा स्टारमार्क दिया जाना आदि का उल्लेख किया। अध्यक्षा ने अपने भाषण में माहेश्वरी समाज के साथ-साथ लखीमपुर के संपूर्ण मारवाड़ी समाज का भी आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जगदीश तोषनीवाल, मनोहर लखोटिया, जुगल किशोर राठी, नंदकिशोर बजाज व रामचंद्र हेड़ा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्यों में किरण बजाज, गायत्री बजाज, सरिता लाहोटी, सरिता जाजू, ममता गगड, रेखा चांडक, गायत्री चांडक, पूजा बाहेती, बबीता तोषनीवाल, रंजू मूंदड़ा व अंजू दमानी ने जी तोड़ मेहनत की। इससे रजत जयंती समारोह में मंच संचालन सरिता लाहोटी व अनमोल लखोटिया ने किया। मंच संचालन की शैली को सभी ने सराहा ।अंत में सचिव सरिता तापड़िया ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। यह प्रेस विज्ञप्ति संगठन मंत्री पूजा बाहेती ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें