ओम प्रकाश तिवारी व राजेश राठी
लखीमपुर। दिनाँक 02अप्रैल 22 शनिवार को मायुम उत्तर लखीमपुर प्रगति शाखा की सत्र 22-23 हेतू श्रीमती कुसुम पटवारी के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारणी समिति द्वारा गणगौर के अवसर पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं के मध्य गणगौर सिंझारा कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ स्थानीय बासुदेव कल्याण ट्रस्ट परिसर में किया गया। जिसमें समाज की लगभग 300 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने अंश ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा की संस्थापक अध्यक्षा उर्मिला दिनोदिया पूर्वाध्यक्षा राधिका तापड़िया, निवर्तमान शाखाध्यक्षा सुमन अग्रवाल, शाखाध्यक्षा कुसुम पटवारी व शाखा मंत्री कुमारी डिम्पी पारीक द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया गया । तत्पश्चात आमंत्रित अतिथि क्रमशः लखीमपुर जिला उपायुक्त सुमित सत्तावन की धर्मपत्नी डॉ. धुवता शर्मा, विचित्रा दत्ता सचिव, जिला कानूनी सेवा अधिकारी, शाखा की संस्थापक अध्यक्षा व मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की अध्यक्षा उर्मिला दिनोदिया, माहेश्वरी महिला मंच की अध्यक्षा बसंती देवी बजाज व ललीता राठी तथा प्रतियोगिता निरीक्षक बिन्दू गीडिया, पूजा पटवारी, रूपल बजाज व सुनीता तापड़िया को असम की परम्परा के अनुसार असमिया संस्कृति के प्रतीक फूलाम गमोछा पहना कर तालियो की गड़गड़ाहट के साथ उन सभी का अभिवादन किया गया । उसके पश्चात मारवाड़ी युवा मंच की प्रगति शाखा की शाखाध्यक्षा कुसुम पटवारी ने स्वागत भाषण ज्ञापित किया तथा उसके बाद कार्यकारणी सदस्याओं द्वारा गणेश वंदना व गणगौर गीत की प्रस्तुति के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम व विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ जिसमें सबसे पहले सभी गणगौर दलों के मध्य बेहतरीन व आकर्षक गणगौर प्रवेश प्रतियोगिता हुई और इस प्रतियोगिता में पूनम शर्मा व दल ने बाजी मारते हुए विजेता का खिताब हासिल किया वहीं रेणुका सारड़ा व दल उपविजेता रहें, इसके बाद गणगौर समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता में रेणुका सारड़ा के दल ने अपने नृत्य कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। इसके पश्चात 70 से 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों व कलाकारों पर आधारित प्रतियोगिता में रवीना सराफ व प्रियंका अग्रवाल की जोड़ी ने देवानंद व मुमताज की फिल्मी जोड़ी के सदाबहार गानों पर मनमोहक नृत्य कला का प्रदर्शन करके प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया वहीं ज्योती मालपानी व डिम्पल माहेश्वरी की जोड़ी ने राजकपूर व नरगिस आधारित श्री420 फ़िल्म की तर्ज पर नृत्य करके द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया इस मुकाबले का तृतीय पुरुस्कार प्रतीक्षा राठी व रचना राठी की जोड़ी ने राजेश खन्ना व मुमताज आधारित रोटी फ़िल्म के गोरे रंग पे इतना गुमान कर गाने पर नृत्य करके प्राप्त किया। इसके पश्चात नवगठित कार्यकारणी समिति की सदस्याओं द्वारा समूह नृत्य व दिव्यंका चांडक द्वारा भरत नाट्यम एवम मुस्कान बाहेती व सीमा शाह द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई । इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान तम्बोला खेल का भी दर्शक दीर्घा में उपस्थित मातृ शक्ति ने भरपूर लुफ्त उठाया साथ ही जायकेदार अल्पाहार व शीतल पेय की व्यवस्था एवम उपस्थिति लॉटरी का आयोजन कीया गया था। जिसका लुफ्त बच्चों सहित सभी ने उठाया। लगभग 4 घंटो तक चले इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सभागार की दर्शक दिर्घा खचाखच भर्ती रहा। सभागार की साजसज्जा भी बेहद ही आकर्षक की गई थी वहीँ मंच का सफल संचालन शाखा की कोषाध्यक्षा श्रीमती मोनिका मालपानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव कुमारी डिम्पी पारीक द्वारा अतिथियों व कलाकारो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्नू बजाज जैन, रीना जाजोदिया, सुमन पटवारी, अन्जू अग्रवाल, मुस्कान बाहेती, गयत्री राठी, सीमा शाह, मोनिका मालपानी, संगीता शर्मा, बिंदु अग्रवालप्रियंका राठी व अनुभा मालपानी का अहम योगदान रहा। उक्त आशय की जानकारी शाखा सचिव डिम्पी पारीक द्वारा दी गई।









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें