मायुंम प्रगति शाखा की नये सत्र के लिये शपथ विधि संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुंम प्रगति शाखा की नये सत्र के लिये शपथ विधि संपन्न

 


गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी प्रगति शाखा की 14वीं शपथ विधि समारोह संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के उपाध्यक्ष अशोक भट्टराय, विशिष्ट अतिथि पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजीव गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष हिमशेखर खंडेलिया, मंडलीय उपाध्यक्ष  महेंद्र नाहर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षा पूजा अग्रवाल ने अपना अध्यक्षीय संबोधन दिया व सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सचिव रश्मि पटवारी द्वारा बर्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।कोषाध्यक्ष सुमी अग्रवाल ने बर्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। 2022- 23 सत्र के अध्यक्ष पद के लिए रेखा सरावगी को शपथ दिलाई गई । लता चोखानी को  सचिव और कोषाध्यक्ष ज्योति भूत को शपथ दिलाईगई। उपाध्यक्षा निभा सराफ, अनीता बाजोरिया, संयुक्त मंत्री कंचन अग्रवाल, नीलम झुनझुनवाला, सलाहकार बीना गोयल, संगीता बाजोरिया, कविता शर्मा, बंधुत्व विकास संयोजिका अंशु चांडक, रक्तदान संयोजिका सुनीता केडिया, मीनाक्षी शर्मा, प्रशिक्षण संयोजिका रचना अग्रवाल, मनीषा मोदी, वित्त संग्रह संयोजिका नीतू बुखरेडिया, नीतू गोयनका, ग्रामीण विकास कुसुम जैन, सविता पटवारी रेखा जैन, ग्रोथ एंबेसडर डिंपल सुरेखा ने भी शपथ पाठ किया। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं ने जुड़कर बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शाखा के कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि ने आने वाले सत्र के लिए शुभकामनाएं दें। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा हर पल साथ देने का बात कही। मंडलीय उपाध्यक्ष ने नई टीम को बधाई दी। अध्यक्षा रेखा सरावगी ने बढ़ते कदम बिजनेस चैप्टर, पोषण- जरूरतमंदों को भोजन, स्वावलंबी स्व रोजगार के तहत वर्ष भर के कार्यक्रमों का अनावरण अतिथियों से करवाया। सचिव लता चोखानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन संस्थापक बिना गोयल द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें