पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति की मांग लोकसभा में उठाई गई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति की मांग लोकसभा में उठाई गई

 

फोटो: संसद टीवी

विजय कुमार शर्मा


पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति की बहु अपेक्षित मांग आज  झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने गाड़ी संख्या 12505/06 कामख्या आनंद विहार टर्मिनल नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस का झुन्झुनू, सीकर के रास्ते जयपुर तक विस्तार के संबंध में तथा सैनिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने के लिए संसद में मुद्दा उठाया। 

सांसद महोदय ने पूरजोर तरिके से संसद में कहा कि गाड़ी संख्या 12505/06 कामख्या आनंद विहार टर्मिनल नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के विस्तार से राजस्थान के झुन्झुनू, सीकर, जयपुर के प्रवासी सीधे पूर्वोत्तर से जुड़ सकेंगे। चूँकि वर्तमान में सीकर झुन्झुनू से पूर्वोत्तर हेतु कोई सीधी/कनेक्टिंग रेल सेवा नहीं होने से सम्पूर्ण यात्रियों को बस द्वारा दिल्ली/जयपुर/आगरा जैसे शहरों तक यात्रा कर पूर्वोत्तर हेतु नार्थ ईस्ट/ब्रह्मपुत्र मेल में यात्रा करनी पड़ती है जो काफी कष्टदायी तथा असुविधाजनक रहती है। बुजुर्ग, महिलाएं तथा सीमा के प्रहरी सैनिको को भी इस कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जैसा की विदित है झुन्झुनू से सेना में अनेक सैनिक अपनी सेवाएं देश के हर कौने में दे रहे हैं ऐसे में उनकी यात्रा में भी इस प्रकार सीधी रेल ना होने से व्यवधान रहता है। चूॅकि 12505/06 रेल का प्राथमिक अनुरक्षण कामख्या में होता है तथा आनंद विहार टर्मिनल पर ये रेल करीब 10 घंटे यार्ड में स्थान घेरती है इस रेल को 1 रैक बढ़ाकर झुन्झुनू सीकर के रास्ते जयपुर भेजा जावें तथा सैनिक एक्सप्रेस वर्तमान में तीन दिन चलती है उसको प्रतिदिन किया जाये।

पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति  पूर्वांचल की इस मांग को लगातार विभिन्न सांसदों व रेल मंत्रालय के सौजन्य से उठाती रही है। इसके पहले भी सीकर तथा चुरू सांसदों द्वारा रेल मंत्री से मिलकर इस मांग को कार्यान्वित करने के लिये ज्ञापन सौंपा गया था। इस मांग के पूरी होने पर पूर्वांचल को राजस्थान से जोड़ने का यह महत्वपूर्ण कार्य से प्रवासी राजस्थान व हरियाणा के यात्रियों के लिये वरदान साबित होगी। यह विज्ञप्ति पूर्वोत्तर रेल सेवा संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार शर्मा ने जारी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें