डलू बागान में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के विरोध में श्रमिकों ने किया आंदोलन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

डलू बागान में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के विरोध में श्रमिकों ने किया आंदोलन



सिलचर से मदन सिंघल


काछाड़ जिले के डलू चाय बागान में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए हालही में असम के मुख्यमंत्री डा. हिमन्त विश्वशर्मा ने हरी झंडी दी है । लेकिन डलू चाय बागान में प्रस्तावित हवाई अड्डा को श्रमिकों में भारी क्षोभ है। आज डलू चाय बागान में हवाई अड्डा को लेकर श्रमिकों ने विशाल आन्दोलन किया। आज श्रमिकों ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि किसी भी हाल में डलू चाय बागान में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होने नही दिया जायेगा। श्रमिकों ने अपने आन्दोलन के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री डा. हिमन्त विश्वशर्मा व शिलचर के सांसद डा. राजदीप राय से इस हवाई अड्डा को डलू से अन्यत्र काछाड़ जिले के किसी अन्य स्थानों में स्थापित करने के लिए अनुरोध किया है ।
मूलत: डलू बागान में यह हवाई अड्डा होने से श्रमिकों को भारी क्षति होने की पूर्ण संभावनाए है। कारण इस परियोजना के चलते बागान का प्लान्टेशन जमीदोस हो जायेगा। चाय के पौधे नही रहेगा तो चाय का उत्पादन बन्द हो जायेगा। क्योंकि पौंधे नही रहेगा तो बागान की फैक्टरी बन्द हो जायेगा, फिर श्रमिकों को काम भी नहीं मिलेगा, फिर श्रमिक खायेंगे क्या? दूसरी और बागान मालिक का तो सोने में सूहागा है, एयरपोर्ट के चलते केन्द्र से क्षतिपूर्ति के रूप में करोड़ो का फायदा हो जायेगा। लेकिन श्रमिकवर्ग न घरके न घाटके रहेंगे। भविष्य को देखते हुए ही श्रमिकगण जोरदार आन्दोलन कर रहे हैं ताकि प्रस्तावित यह हवाई अड्डा डलू बागान से हटकर जिले के अन्यत्र चला जाए।

सूत्रों का मानना है कि शिलकुड़ी चाय बागान में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए जमीन देखी गयी थी। शिलकुड़ी चाय बागान के जमीन पर हवाई अड्डा के लिए अन्तिम रूप भी दे दिया गया था मगर किसी अदृश्य शक्ति ने अपने फायदे के लिए शिलकुड़ी से डलू से गया। अगर शिलकुड़ी चाय बागान में यह एयरपोर्ट स्थापित होता तो असम विश्वविद्यालय, एनआईटी शिलचर से अन्य मेडिकल संस्थानों के छात्रों, अध्यापकों तथा बराकघाटी के विधायकों, सांसदों, राजनेताओं समेत व्यवसायियों को असम से बाहर जाने-आने में सुविधा होती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें