बिजय नगर से बीनीत अग्रवाल
अग्रवाल निवास बिजय नगर में श्रीमती सारदा लालचंद अग्रवाल द्वारा रामनवमी के दिन विधिवत् पूजन आरती की गई तथा प्रसाद लगाया गया। रामनवमी पूजन में मदन, सुमित्रा, प्रीति एवं स्नेहा सिंघल तथा बीनीत हीया अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। इससे पहले बिष्णु मंदिर में विधी विधान से विभिन्न मंदिरों में पूजन एवं दर्शन किया गया। ज्ञातव्य है कि बिष्णु मंदिर में अग्रवाल पंचायत द्वारा हनुमान जयंती की तैयारी जोर सोर से आयोजित की जा रही है। महिला मंडल की सुनीता अग्रवाल ने बताया कि महिला मंडल द्वारा सभी कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई जायेगी











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें