सिलचर से मदन सिंघल
भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कृषक मोर्चा कछार जिले की ओर से रंगपुर मंडल के अंतर्गत काशीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसान कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कृषक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मानब सिंह महाशय, माननीय कणाद पुरकायस्थ महाशय, भाजपा के प्रदेश सचिव, माननीय अभ्रजीत चक्रवर्ती महाशय, जिला महासचिव, माननीय पुलक देव महाशय और गीता ने की। नाथ महाशय, कृषक मोर्चा के संयोजक मनोज तालुकदार महाशय, कृषक मोर्चा के जिला महासचिव माननीय मनोज कांति दास महाशय एवं मृणाल दत्ता महाशय, रंगपुर मंडल के अध्यक्ष माननीय विश्वजीत दास महाशय एवं जिले के विभिन्न स्तरों के कृषि अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीओ राहुल चक्रवर्ती ने किसानों को विभिन्न परियोजनाओं किसान सम्मान निधि आदि के बारे में जानकारी दी। वह संगठनात्मक पक्ष को मजबूत करने के तरीके पर बोलते हैं। उन्होंने कहा कि जीपी स्तर पर, किसानों को सभी में सम्मानित किया जाएगा कछार के स्थानों और उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के बारे में सूचित किया जाएगा।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें