दयानंद सिंह
मोरानहाट। सुतिया जाति असम की स्थानीय समुदाय में से एक है जिसका अपना इतिहास है।डिब्रुगढ़ जिला के मोरान दुमरदलंग मे सती साधनी क्षेत्र है जहां उनकी एक मूर्ति बन कर तैयार है।आगामी 21अप्रैल को सती साधनी स्मृति दिवस के अवसर पर मूर्ति का अनावरण होगा।वीरांगना सती साधनी स्मृति क्षेत्र में उसी दिन 50 वां वार्षिक केन्द्रीय वीरांगना सती साधनी स्मृति दिवस मनाया जाएगा।असम सरकार के सांस्कृतिक निर्देशालय, डिब्रुगढ़ जिला प्रशासन ,अखिल सुतिया जाति सम्मेलन, सुतिया महिला सम्मेलन, सुतिया युवा परिषद और सुतिया छात्र संघ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है।मूल मंडप के निर्माण का शुभारंभ करते हुए पहला खूंटा मोरान के विधायक चक्रधर गोगोई ने खड़ा किया।उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें