दयानंद सिंह
मोरानहाट। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने चन्दा संग्रह पर रोक लगाते हुए घोषणा की थी कि दस वर्ष पुरानी बिहु समितियों को सरकार आर्थिक अनुदान राशि देगी जो बैशाख महीने के सात दिनों के अंदर रंगाली बिहु का आयोजन करेगी।आज मोरान राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय में बिहु अनुदान राशि वितरण कार्यक्रम में मोरान के विधायक चक्रधर गोगोई और राजस्व अधिकारी ड. संगीता शर्मा ने सात बिहु आयोजन समितियों को सरकारी अनुदान राशि का चेक प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं।विधायक ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा, सो किया।उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें