गुवाहाटी-- कुमारपाडा नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी विद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य आधे से ज्यादा पूर्ण होते ही 25 अप्रैल से निचले तल में के जी क्लास की शिक्षाएं शुरू हो जाएगी।इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ प्रदीप जैन ने आज विधिवत पूजा हवन करके भवन का शुद्धिकरण किया। विद्यालय के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने भवन निर्माण कार्य का अवलोकन करके खुशी जाहिर की। कोषाध्यक्ष किशन कुमार लोहिया ने बताया कि विद्यालय में कुल 1150 छात्र थे जो आज की तारीख में 13 सौ तक इनकी संख्या पहुंच गई है। अभिभावकों की मांग को देखते हुए नए भवन का निर्माण कर नई क्लास रूम बनाए गए हैं।भवन के दूसरे तल्ले का कार्य भी प्रगति पर है। आज के समारोह में विद्यालय के उपाध्यक्ष सुभाष सिकरिया, कार्यकारी सदस्य विनोद मोर रतन गोयल ,रमेश जैन ,अरुण अग्रवाल ,किशन कुमार जालान के अलावा स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीना भौमिक एवं स्कूल की शिक्षिकाएं उपस्थित थी।










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें