विप्र युवा असम की वार्षिक साधारण सभा संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विप्र युवा असम की वार्षिक साधारण सभा संपन्न

अध्यक्ष नितेश शर्मा ने सबको संगठन की ताकत बनने कि की अपील

गुवाहाटी। ब्राह्मण युवाओं की अग्रणी संस्था विप्र युवा असम की वार्षिक साधारण सभा का नगर के नारायण नगर स्थित आलोक भवन में आयोजन हुआ। सर्वप्रथम संगठन के अध्यक्ष नितेश शर्मा ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभा को संबोधित किया। गत एक वर्ष में आपने कार्यकाल के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की सफलता के लिए उन्होनें सभी सदस्यों को बधाई व धन्यवाद दिया। हाल ही में अगले कार्यकाल के चुनाव में अशोक शर्मा को नव निर्वाचित अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था। वर्तमान अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को सम्पुर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। नितेश शर्मा ने कहा की उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों ने आम जनमानस तक सेवाएं दी। चाहे वह कोरोना टीकाकरण शिविर, स्वर्ण प्रासन शिविर, योग दिवस पर योग प्रशिक्षण, बाल श्रम विरोधी कार्यक्रम, रक्त दान हो या अन्य कार्यक्रम हो। त्याग और तपस्या के बाद ब्राह्मण तत्व आया है। हम सब समाज के लिए अग्रदूत बनें। उन्होंने कहा कि प्रयास हो कि हम सब संगठन की ताकत बनें। मंत्री प्रतीक शर्मा ने अपना प्रतिवेदन पढ़ा व कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने आय-व्यय का ब्योरा दिया। सभा के दौरान अध्यक्षीय पुरस्कारों का भी वितरण हुआ। सभा में समाज के वह लोग जो विगत में सबको छोड़ गए उनके लिए मौन भी रखा गया। सभा के आयोजन में संस्थापक अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा व अशोक शर्मा (सेवदा), संदीप शर्मा, संयुक्त मंत्री विवेक दाधीच व अमन शर्मा, जितेन्द्र खंडेलवाल सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्र गान के पश्चात सभा का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें