प्रधानमंत्री ने असम में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

प्रधानमंत्री ने असम में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को असम के विश्वनाथ जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, असम के विश्वनाथ जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।


-मृतकों में तीन युवती, दो युवक शामिल

बिश्वनाथ जिला के गहपुर टोकोबारी रंगाजान इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात बोलोरो पिकअप (एएस-25डीसी-7418) से 20 -25 युवक-युवतियों का दल हुसरी बिहू गाने-नाचने जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन युवती और दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में राधिका दैमारी, बुद्धिमति बोड़ो, बर्नाली बोड़ो (तीनों युवती), संजय बसुमतारी और कलिमन बसुमतारी शामिल हैं। घायल और मृतक सभी उत्तर कारीबील और पुरनी गैरेज गांव के निवासी हैं। मृतकों के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि चालक के अत्यधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण ही यह हादसा हुआ।पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया है।

उल्लेखनीय है कि रंगाली बिहू के दौरान गांव-गांव से युवक-युवती हुसरी बिहू गाने-नाचने के लिए विभिन्न बिहू पंडालों में जाते हैं। यह रंगाली बिहू की परंपरा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें