सिलचर से मदन सिंघल
हंस फाउंडेशन की ओर से पूर्वोत्तर कछार जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉर्डर अवेयरनेस फोरम आगे आया है. कंपनी कई दिनों से लगातार पैकेट बांट रही है और साथ ही मवेशियों का चारा भी बांट रही है. एजेंसी ने सोमवार तक कछार जिले में दो टन चारे का वितरण किया था। सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर कछार जिला अध्यक्ष स्वदेश रंजन दास, जिला महासचिव रत्नद्वीप पाल, जिला सेवा प्रमुख रोबिन भट्टाचार्य, नगर अध्यक्ष देवतोष चक्रवर्ती, नगर महासचिव पुलक गोस्वामी, नगर सचिव समद्रिता भट्टाचार्य, रूपेश पाल सहित अन्य खाद्य विक्रेता अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. कंपनी के मुताबिक पॉलीथिन, चावल से लेकर परिवार की सभी जरूरतें पूरी होती हैं। मैंसुर दालें, तेल, साबुन आदि. बनवासियों को सैनिटाइजर, रैपर, बिस्कुट, सोयाबीन और अन्य सभी आवश्यक सामान सौंपे जाते हैं। संगठन ने बताया कि इस गतिविधि में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन और व्यक्ति सक्रिय रूप से उनका सहयोग कर रहे हैं। उन्हें सूचित किया जाता है कि यह गतिविधि आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। कछार जिले में आज तक पंद्रह सौ परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.कछार और दीमा हसाओ जिलों में चार हजार परिवारों को खाद्य सामग्री बांटने की योजना बनाई गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें