रंगिया से दिनेश अग्रवाल
रंगिया/अमीनगांव। कामरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एवं गैर सरकारी संगठन निलोय के सहयोग से कामरूप जिले के मदनपुर स्थित मदरतला विद्यापीठ हाई स्कूल में आज तम्बाकू विरोधी जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी। विश्व तम्बाकू विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में तथा कामरूप जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डारक उल्लाह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र नाथ खाउंड ने समाज मे तम्बाकू के कुप्रभावों के सम्बंध में छात्रों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से भी अधिक छात्र- छात्राओं सहित कामरूप जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों, मदरतला विद्यापीठ हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें