गोलाघाट कानु समाज की आम सभा सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोलाघाट कानु समाज की आम सभा सम्पन्न







अमित नागोरी

कुलगुरु गणिनाथ जी के जन्मोत्सव एवं स्मारिका प्रकाशन पर भी हुई चर्चा अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के अंतर्गत गोलाघाट कानु समाज , नगर युवा समिति की आम सभा सम्पन्न हुई । रविवार शाम 4 बजे से उक्त सभा मीटिंग की शुरुआत मध्यदेशीय कानु समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी के प्रति छवि पर दीपचंद कानु के द्वारा माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया गया । सभा का सभापतित्व नगर युवा अध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता और संचालन नगर सचिव आनन्द गुप्ता ने किया । इसके बाद पूर्व नगर युवा अध्यक्ष प्रकाश कानु के द्वारा वर्तमान समिति के कार्यकाल 2018 से लेकर अब तक के समिति द्वारा हुए आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके तदुपरांत 14 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक हुए रक्तदान पखवाड़े के रक्तदाताओं को असमिया फुलाम गमछे एवं सम्मान पत्र से अभिवादित किया गया। इसी दौरान युवा समिति के सौजन्य से प्रकाशित होने वाले स्मारिका पर चर्चा की गई , जिस पर समाज बंधुओं ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे , जिससे तय हुआ कि स्मारिका नगर स्तरीय प्रकाशित होगी लेकिन अगर जिला स्तरीय भी अगर किसी परिवार का डेटा या व्यवसायिक प्रतिष्ठान का इश्तेहार मिलता हैं तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा । इसके पश्चात बाबा गणिनाथ जी के जन्मोत्सव पर विचार विमर्श किया , सभा में उपस्थित समिति के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए । वहीं मंच पर आसीन सभा के अध्यक्ष ने विगत दो वर्षों से कोविड जनित परिस्थितियों के कारण बाबा गणिनाथ जयंती का आयोजन न होने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार 20 अगस्त को कुलगुरु गणिनाथ जी के जयंती समारोह को दिव्य और भव्य बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया और सभा में उपस्थित सभी स्वजातीय बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभा भंग की घोषणा की । इस दौरान पूर्व नगर युवा अध्यक्ष प्रकाश क़ानू , नगर युवा सचिव आनन्द गुप्ता , जिला युवा अध्यक्ष दीपक कानु, जिला युवा कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता , गणेश कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, अक्षय कुमार कानु, अजय गुप्ता, शंकर गुप्ता, किशन गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, संतोष क़ानू, दुर्गेश कानु, सत्यनारायण कानु, अवधेश कानु, अविनाश कानु, राहुल कानु, राहुल कुमार गुप्ता , रतन गुप्ता , अशोक गुप्ता , ललन गुप्ता, अनूप गुप्ता समेत भारी संख्या में समाज बन्धु गण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें