दयानंद सिंह
मोरानहाट। 7 जून को एच एस एल सी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ।मोरान जनमंगल आदर्श अंध विद्यालय के तीन छात्रों ने परीक्षा दिया था।तीनों छात्रों ने प्रथम विभाग के साथ सफलता प्राप्त की।आर्थान लाकरा ने68%,ईलियास तोप्पो ने 65.16%और करीश्मा गोगोई ने 66.66% अंक प्राप्त की ।विद्यालय मे खुशी का माहौल है।हर वर्ष इस विद्यालय के छात्र परचम लहरा रहे हैं।छात्रों से मिलने और बधाई देने विद्यालय के संचालन समिति के अध्यक्ष अभिनेता विक्टर बनर्जी गुरुवार को पहुंच रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें