दयानंद सिंह
मोरानहाट। लायंस क्लब, मोरान ने दिखारी चाय बागान मे बुधवार को एक दिवसीय मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।डिब्रूगढ़ के लायन के.के.सहरिया नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 59 लोगों के नेत्रों की जांच की गई।जांच के दौरान मोतियाबिंद से
ग्रसित सत्रह लोगों की पहचान की गई । सभी 17 लोगों को लायन के.के.सहरिया ने चिकित्सालय आपरेशन के लिए भेज दिया गया ।नेत्र शिविर के संयोजक लायन एस.एल मोर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए चिकित्सा दल के सदस्यों एवं लायन बी.के.बेड़िया के प्रति आभार प्रकट किया।बताते चलें कि इसके पहले चार नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा चुका है तथा सौ से अधिक के मोतियाबिंद का आपरेशन हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें