अमित नागोरी
विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच बोकाखात शाखा द्वारा बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर बोकाखात के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। डॉ. नेहा यादव, आईएएस - एसडीओ (सिविल), बोकाखात ने एसडीओ (सिविल) कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. यादव ने इस पहल के लिए मंच के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि 'केवल एक पृथ्वी' है और इसे संरक्षित और सुरक्षित करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर पौधे लगाने वाले सभी लोगों से भी पौधे की रक्षा और पोषण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर शंकर लाल चौधरी ने भी युवा भवन परिसर में पौधारोपण कर और प्रेरणा के अपने शब्दों को साझा करते हुए इस अवसर की शोभा बढ़ाई। हेमंत अग्रवाल (पूर्व सचिव), मुकेश पोद्दार (तत्काल पूर्व अध्यक्ष), गोपाल अग्रवाल ने भी पौधे रोपे। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों द्वारा कुल 70 से अधिक पौधे लगाए गए। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने वर्ष के दौरान 75000 पौधे लगाने का राष्ट्रीय लक्ष्य रखा है, जिसमें से बोकाखाट शाखा ने वर्ष के दौरान 500 पौधे लगाने की योजना बनाई है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सदस्य अभिषेक अग्रवाल, मुकेश पोद्दार, रितुल चौधरी, किशन अग्रवाल, अवतार पारीक, निशांत मित्तल, सरवन अग्रवाल, सतीश चौधरी, अमित अग्रवाल , गौरव अग्रवाल, मनोज गोयनका उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी के लिए मंच की और से अध्यक्ष विकाश गौतम , सचिव संतोष मोर , संयोजक पुनीत चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया है ।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गोलाघाट के शहीद कुशल कुंवर सिविल अस्पताल तथा सह स्वास्थ संचालक कार्यालय के सौजन्य से स्वच्छता कार्यसूची के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्क्त कार्यक्रम में चिकित्सालय के चिकित्सक , नर्स एवं कर्मियों ने भाग लिया । उक्क्त कार्यक्रम में स्वास्थ सह संचालक डॉ अरुण चन्द्र महंत , डॉ सुरेंद्र नाथ तामूली , डॉ कावेरी दास , डॉ सुनीता एक्का उपस्थित रही ।
गोलाघाट जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि कार्यालयों, बोकाखात नगर पालिका, जिले के आठ विकास खंड एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता पैदा करने की पहल की गयी है । उक्क्त कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारी , विकास खंड के अधिकारी , पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी शामिल आदि ने भाग लिया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर असम सरकार की वित्त एवं समाज कल्याण मंत्री अजंता नियोग ने गोलाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
कार्यालय भवन का उद्घाटन
असम सरकार की वित्त एवं समाज कल्याण मंत्री अजंता नियोग ने मेरापानी गांव पंचायत के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसके अलावा दोयांग के गाँव बूढ़ा संस्था कार्यालय की आधारशिला भी रखी।
सरूपठार विधानसभा क्षेत्र में एक लाख पौधे रोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में गोलाघाट जिला के धनसरी महकमा के सरूपठार विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वजीत फुकन के सौजन्य और गोलाघाट जिला वन विभाग सीआरपीएफ 142 बटालियन जिला ग्रामीण अभीकरण टेंगनी गांव बूढ़ा संस्था और विभिन्न दल संगठन तथा लोगों के सहयोग से 1 लाख पौधा रोपण किया गया । उक्त कार्यक्रम में विधायक श्री फुकन के साथ सांसद कामाख्या प्रसाद तासा , गोलाघाट जिला उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा द्वारा दीप प्रज्वलन कर अनुष्ठानिक रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में जिला परिषद के धिराज दास , दिनसेंगफुवा बरुवा , सी आर पी एफ के उप महा परिदर्शक एम आर रावत , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजन पंडित , अविनाश सैकिया , वन विभाग के अविनाश सैकिया , सुशील कुमार ठाकुरिया , भाजपा जिला अध्यक्ष देबो प्रदीप बोरा के अलावा अन्यान्य लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें