मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में नगांव जिला के छ विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में नगांव जिला के छ विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

 




पूजा माहेश्वरी

- तेजल अग्रवाल को राज्य में मिला आठवां स्थान

नगांव  । मंगलवार को घोषित 2022 वर्ष के हाई स्कूल परीक्षा परिणामों में सफलता के मानदंड को अक्षुण्ण रखते हुए समग्र नगांव जिला में छ छात्र छात्राओं ने क्रीतिमान बनाया है । इन छात्रों के नाम है राजनंदिनी बैद्य ,तेजल अग्रवाल ,उदेशना बरदलै , श्रृष्टि नंदा कश्यप , उदिति दास और हम्मादुर रहमान । इन छ विद्यार्थियों में नगांव क्राइस्ट ज्योति स्कूल के तीन जिन्होंने राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है । दो छात्रा धिंग क्राइस्ट ज्योति स्कूल की है जिन्होंने नौवां और दसवां स्थान जबकि नगांव सेंट वानीफेस हाई स्कूल के एक छात्र ने  दसवां स्थान प्राप्त किया है । शहर के हैबरगांव आनंद किलोनी निवासी और नगांव क्राइस्ट ज्योति स्कूल की छात्रा तेजल अग्रवाल ने राज्य में आठवां स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है ।तेजल अग्रवाल व्यवसाई संजय अग्रवाल व गृहणी सीमा अग्रवाल की सुपुत्री है तथा स्व विश्वनाथ अग्रवाल एवं श्रीमती इंदूमती अग्रवाल की सुपौत्री है ।तेजल ने सभी विषयों में लेटर अंक के साथ कुल 590अंक प्राप्त किये है । भविष्य में क्या बनना चाहती है यह पुछने पर तेजल ने कहा अभी कुछ निश्चित नहीं किया है । अध्ययन का कोई समय नहीं था परंतु समय निकाल कर अध्ययन करती थी ।प्रति दिन 3/4 घंटा अध्य्यन करने की बात तेजल ने बताई । पढ़ाई कितने समय के लिए भी करें एकाग्रता से करने से फल जरुर मिलता है ।तेजल को चित्र कला और भास्कर कला करने का शौक है । उसे यह गौरव मिलेगा उसे पता नहीं था । उल्लेखनीय है कि तेजल के घर में पढ़ाई का माहौल बराबर रहा है । उनके चाचा नरेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि आज जो दिन तेजल ने हमारे परिवार में लाई है उसका हम वर्षों से इंतजार कर रहे थे । प्रत्येक वर्ष ऐसा लगता था कि इस बार कोई टाप करेगा परन्तु थोड़े के लिए चूक हो जाती थी लेकिन इस वर्ष तेजल ने परिवार को गौरवान्वित किया है । मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद नगांव राजस्थानी युवक संघ के अध्यक्ष मनोज जाजोदिया के नेतृत्व में  और मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष ललित कोठारी के नेतृत्व में तेजल अग्रवाल के घर पहुंच कर दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने उसका सम्मान किया । इधर तेजल अग्रवाल के बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें